Mahendra Singh Dhoni played his 200th game for Chennai Super Kings when he took to the field against Punjab Kings for their IPL 2021 clash at Wankhede Stadium in Mumbai on Friday. It turned out to be very memorable for him as CSK ended up on the winning side. However, what really stood out here was that he was seen offering some valuable piece of advice to an emerging cricketer from the opposition team.
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच शुक्रवार 16 अप्रैल को आईपीएल 2021 के सीजन का आठवां मुकाबला खेला, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले को चेन्नई सुपर किंग्स ने एकतरफा बना दिया, सीतारों से सजी पंजाब की बैटिंग लाइन अप ताश के पत्तों की तरह बिखर गई, और जिस स्टेडियम में पहले मैच में 222 रन कुटे थे, वहीं दूसरे मैच में 20 ओवर में जैसे 100 रन के पार पहुंची, चेन्नई ने ये मैच 6 विकेट से मैच जीता। पंजाब के लिए अकेले शाहरुख खान ने थोड़ा संघर्ष दिखाया, मैच के बाद चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी और शाहरुख खान के बीच लंबी बातचीत होते हुए देखा गया।
#MSDhoni #ShahrukhKhan #CSKvsPBKS